Post Office Scheme: डाकघर ने हमेशा ही देश के नागरिकों के हित को ध्यान में रखकर ही अपनी योजनाओं को डिजाइन किया है ताकि अधिक से अधिक लाभ मिल सके। इसके लिए डाकघर समय समय पर नई योजनाओं को लेकर आता है ओर पुरानी योजनाओं की ब्याज दरों में बदलाव भी किए जाते है। डाकघर में आप निवेश करते है वो भारत सरकार के संरक्षण में रहता है ओर निवेश सुरक्षित होने के साथ साथ में आपको समय पर पूरा पैसा रिटर्न मिलता है।
डाकघर की इन्हीं योजनाओं में एक योजना हर महीने इनकम देने वाली भी है जिसको पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) के नाम से जाना जाता है। इस स्कीम की सबसे अच्छी बात ये है कि केवल एक बार ही निवेश करके आप सालों साल तक घर बैठे इनकम प्राप्त कर सकते है।
डाकघर की इस स्कीम में कैसे निवेश किया जायेगा और कैसे आपको हर महीने इससे इनकम मिलेगी ये इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है ताकि निवेश को लेकर आपके मन में कोई भी सवाल बाकी ना रहे। दोस्तों आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें ताकि आपको इस योजना की पूरी जानकारी अच्छे से समझ में आ सके।
योजना में निवेश के नियम क्या है?
डाकघर की मंथली इनकम स्कीम में निवेश करने के लिए भारत का नागरिक होना ही काफी है ओर इसमें 28 साल या फिर इससे ऊपर की उम्र के नागरिक निवेश कर सकते है।
आपको बता दें दोस्तों की इस स्कीम में दो प्रकार के खाते खुलवाए जा सकते है जिसमें एक सिंगल अकाउंट होता है ओर दूसरा ज्वाइंट अकाउंट होता है।
सिंगल खाते में आप अधिकतम ₹9 लाख का निवेश कर सकते हो और अगर ज्वाइंट खाता खुलवाते हो तो उसमें अधिकतम ₹15 लाख का निवेश किया जा सकता है। इसके अलावा ज्वाइंट खाता होता है उसमें केवल 3 लोग ही शामिल हो सकते है।
हर महीने इतना मिलेगा घर बैठे
डाकघर की इस योजना में हर महीने आपको पैसे मिलते है इसलिए जो पैसा आपको दिया जाता है वो पैसा आपके निवेश वाली राशि पर मिलने वाला ब्याज होता है। ब्याज सालाना लागू होता है लेकिन इसको हर महीने चुकता कर दिया जाता है। आप कितना निवेश करोगे तो आपको कितना पैसा हर महीने मिलेगा ये यहां नीचे देखिए।
सिंगल खाते की गणना
- ₹1 लाख का निवेश :
- ₹2 लाख का निवेश :
- ₹4 लाख का निवेश :
- ₹5 लाख का निवेश :
- ₹7 लाख का निवेश :
- ₹9 लाख का निवेश :
ज्वाइंट खाते की गणना
- ₹10 लाख का निवेश :
- ₹12 लाख का निवेश :
- ₹13 लाख का निवेश :
- ₹14 लाख का निवेश :
- ₹15 लाख का निवेश :
तो ये थी पूरी गणना जो आपके इस स्कीम में निवेश पर लागू होती है। इसमें जो आकंड़े दिए है आपको हर महीने इसी के अनुसार डाकघर की इस योजना में मिलने वाला है। इसलिए आपको हर महीने कितना पैसा घर बैठे लेना है उसका निर्धारण करके आप निवेश की योजना बना सकते है।
इस स्कीम में पैसा होता है डबल
हर महीने इनकम वाली स्कीम के बारे में अपने जाना लेकिन आपको एक ओर स्कीम के बारे में जानकारी दे देते है क्योंकि हमें लगता है कि ये स्कीम भी आपके बहुत काम आ सकती है। डाकघर की किसान विकास पत्र स्कीम जिसमें आपको डबल पैसा वापस मिलता है। किसान विकास पत्र स्कीम में 115 महीने के लिए निवेश करना होता है ओर जितना भी पैसा आप इस स्कीम में जमा करते है उसका दोगुना पैसा आपको डाकघर से वापस मिलता है। इस स्कीम को आज के समय में काफी पसंद किया जाता है क्योंकि इसमें ब्याज आदि का कोई झंझट नहीं रहता ओर निवेश पर सीधे सीधे डबल पैसा वापस मिलता है।
डाकघर की योजनाओं में निवेश की प्रक्रिया
डाकघर की किसी भी योजना में अगर आपको निवेश करना है तो इसके लिए आपको केवल डाकघर में ही जाना होगा। आप देश के किसी भी कोने में किसी भी डाकघर में चले जाइए और वहां जाकर के आपको योजना का फॉर्म भरना है।
इसके बाद जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड हुआ, पैन कार्ड ओर स्थाई निवास प्रमाण पत्र हुआ तथा साथ में पासपोर्ट साइज की फोटो देनी है। इसके अलावा जो पैसा आपको जमा करना है वो भी आपको कैश, चेक या ऑनलाइन माध्यम से जमा करना है। इसके बाद में डाकघर में उस स्कीम में आपका खाता खोल दिया जाता है ओर आपको उस खाते की पासबुक दे दी जाती है।
Vop Roopgarh District jind state haryana pincode 126102 mobile 9306839562